धर्मगुरु शंकराचार्य की बात से शत-प्रतिशत सहमत हूं, सबको इच्छानुसार सम्पूर्ण गृहस्थ जीवन का लाभ मिलना ही चाहिए निःसंतान पुरुष दूसरी पत्नी अवश्य लेकर आएं। इसके पूर्व डाॅक्टरी जांच अवश्य करवा लें। कहीं ऐसा तो नही कि भोजन ही बेस्वाद बना हो और हम बर्तन बदल-बदल कर उसका स्वाद अच्छा हो जाने की उम्मीद लगाए बैठे रहे। कमी पुरुष में न हो तो यह संभव है कि दूसरी शादी हिन्दुओं की संख्या बढ़ाने में कारगर हो, परन्तु ऐसी स्थिति में क्या करिएगा जहां पुरुष ही नपुंसक हो ऐसे में तो पत्नी को भी दूसरा पति रखने का अधिकार होना ही चाहिए। वरन् ऐसी किसी भी परिस्थिति में जहां स्त्री को अपने पति से सुख की प्राप्ति न हो चाहे संतान, आर्थिक, मानसिक किसी भी प्रकार का सुख तो ऐसे में पत्नी दूसरा पति रख सकती है। मतलब तो हिन्दूओं को संतानोत्पत्ति से है और यह कार्य तो स्त्री को ही करना है़, बस एक छोटी सी डाॅक्टरी जांच और किसे पति या पत्नी लेकर आना है यह तय हो जाएगा। वैसे बात तो सही है जनसंख्या नियंत्रण का विषय वास्तव में केवल हिन्दुओं पर लागू करके काबुल, कंधार की तरह भारत को भी हिन्दू विहीन बनाने का क्या फायदा? तो जागरुक हिन
ऋतु कृष्णा चटर्जी/ Ritu Krishna Chatterjee