राम सेवक यादव को ऐसा कौन सा लालच बेचा गया कि उसने सारा इल्ज़ाम अकेले अपने सर पे ले लिया। किन लोगों को बचा रही है सरकार, क्या दंगों से बचाव के लिए ऐसा क़दम उठाना पड़ा या आने वाले चुनावों में अपने बचे हुए वोट बैंक की हिफाज़त के लिए जनता से इतना बड़ा धोखा किया जा रहा है। जब उस लैब अटेन्डेट महिला के शरीर से वीर्य के चिन्ह बरामद हुए तो किस प्रकार पुलिस बलात्कार को नकार रही है। मो ... हनलालगंज में कौन सा फ्लैट दिखाने ले जाया गया था उसे, रायबरेली रोड पी0जी0आई के आगे कौन से फ्लैटस का निर्माण हो रखा है जो किराए पे दिए जाने को तैयार हो। तीन-चार लोगों द्वारा किए जाने वाले कुकर्म को कैसे पुलिस ने एक ही व्यक्ति के सर डाल दिया। जिस प्रकार ये हत्या की गई वो किसी अकेले व्यक्ति का काम हो ही नही सकता। पोस्ट मार्टम की रिर्पोट में उस महिला के दोनों गुर्दे दिखाए गए हैं जबकि उस ग़रीब ने अपने पति की बीमारी के चलते पहले ही अपना एक गुर्दा दे चुकी थी, तो क्या मौत के बाद गुर्दा वापस निकल आया। पोस्ट मार्टम की रिर्पोट तो झूठी है ही साथ ही सरकार के दबाव में आकर पुलिस भी जांच की झूठी रिर्पोट पेश कर रही है। उत्तर प्...
ऋतु कृष्णा चटर्जी/ Ritu Krishna Chatterjee