Skip to main content

Posts

Showing posts from March 19, 2017

मेरा लिया योगी आदित्यनाथ का साक्षात्कार अगस्त 2006 से आजतक तेवर नही बदले

ऽ आज जब सारा राष्ट्र बड़ी आशा के साथ आपमें एक सक्षम नेतृत्व खोज रहा है तो ऐसे में आप गोरखपुर क्षेत्र तक ही क्यूं सीमित हैं? ऽ देखिए मैं तो एक अत्यंत सामान्य व्यक्ति हूं..,और कार्य तो किसी एक क्षेत्र विशेष में ही होगा। पूरे देश में अथवा पूरे विश्व में यदि हम चाहें कि एक साथ कार्य हो तो यह संभव नही है। एक क्षेत्र विशेष में कार्य करके वहां से उसका प्रचार प्रसार स्वतः हो हम लोग इसी अभियान में लगे हैं खासतौर से देश की जितनी भी समस्याएं हैं उन सबसे यह क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित है। आप दिल्ली, कश्मीर, बुन्देलखण्ड कहीं भी जाईए सबकी अलग-अलग समस्याएं होंगी। उन सभी क्षेत्रों की समस्याएं आपको एकसाथ गोरखपुर में मिल जाएंगी। यहां नेपाल से सटी हुई सीमा इस्लामिक आतंकवाद से भी प्रभावित है और माओवादी गतिविधियों से भी प्रभावित है। बिहार की सीमा राजनीतिक अपराधियों से भी प्रभावित है साथ ही नक्सलवादी गतिविधियों से भी प्रभावित हैं। बात मुम्बई बम विस्फोट की हो या कोई अन्य आतंकवादी घटना पूर्वी उत्तर प्रदेश का उसमें कहीं ना कहीं नाम आ ही जाता है। तो हम लोग इस क्षेत्र विशेष में कार्य कर एक आदर्श प्रस्तुत करना च...