Skip to main content

Posts

Showing posts from June 14, 2020

ईश्वर को ज़िम्मेदार नही ठहरा सकते

कॉरोना वायरस से जूझ रहे दुनिया भर के रोगियों में से कुछ ही ऐसे भाग्यशाली रहे जो और तो कुछ नही लेकिन कम से कम अपनी तकलीफ को लोगों के साथ बांटने में कामयाब रहे। ऐसे तमाम वीडियोज़ में से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक इटली के युवक का था, जिसका वीडियो कॉलिंग के ज़रिए ब्रूट के एक पत्रकार ने हाल जानने की कोशिश की, अभी वो लड़का जीवित है या नही कह पाना कठिन है किन्तु वीडियो के दौरान लग रहा था कि ये उसकी किसी अन्य व्यक्ति से अंतिम बातचीत रही होगी। 25 साल क ा यह युवक अपने पिता के साथ रह रहा था, और अचानक सुबह का सामान्य जीवन शाम को बुखार और बेहोशी में बदल गया। भयंकर मानसिक और शारीरिक पीड़ा से गुज़रने का ऐसा अनुभव मात्र इस वीडियो को सुन कर ही लगाया जा सकता है। उस युवक का कहना था कि उसने अनजाने में अपने पिता की हत्या तो की ही जो कि 76 वर्ष के थे और इस वायरस को झेल नही सके और इसकी सज़ा मुझे मिल रही है ऐसा महसूस होता है जैसे पिछले 12-14 दिनों से मैं किसी प्लास्टिक के अंदर सांस ले रहा हूं। अब और न लड़ा जाता है न सहा जा रहा है, जल्दी मरना चाहूं तो वो भी संभव नही। मुझे भूख नही लगती, प्यास भी नही, मुझे वो ...