Skip to main content

बख़्श दो यार ... लखनऊ को जाने दो

ज़रा ठीक ठीक बताएंगे कि लखनऊ किस जात-धर्म वालों कि जगह है, खुली चुनौती है आपको, बस एक बार साबित करते हुए बताईए कि लखनऊ किसका है? चलिए जाने दीजिए इतना बता दीजिए कि यहां मन्दिर ज़्यादा हैं या मस्जिद? जाने दीजिए इसे भी छोड़िए, ये बताईए कि लखनऊ के जन्में कितने हैं और प्रवासी कितने? आप इसमें से किसी भी सवाल का सटीक उत्तर नही दे पाएंगे क्यूंकि लखनऊ के इन्दिरा नगर के फलां मु...हल्ले के मिश्रा जी गोण्डा से, दीक्षित जी बहराईच से, गुप्ता जी बस्ती से करीब 30 साल पहले आए सस्ते प्लाट लेकर मकान बनाए, और उनके मकानों के पीछे फिरोज़ाबाद से आकर बसे फखरूद्दीन की दूध की डेयरी थी जो उनके लिए सुविधाजनक था और वही उनका प्रिय पड़ोस भी था आज भी है और आगे भी रहेगा। अब उनसे पूछियेगा तो वो सब लखनऊ के ही हैं। पास के ब्लाक में तिवारी जी को आज भी एहसास नही कि उनके मकान के तीन तरफ मुसलिम परिवार बसे हैं, तिवारी जी सहित सभी मुस्लिम परिवार लखनऊ के जन्में हैं और आपस में वे सब सिर्फ पड़ोसी हैं 35 वर्ष से अधिक होने को आए। ये 3ः1 का अनुपात कहीं-कहीं 8ः1 का है तो कहीं पर 5ः5 का भी है। बस कहीं वो ज़्यादा तो कहीं हम, दस्तरख्वान की बिरियानी के बिना फलाने सिंह साहब के यहां की पार्टी पूरी नही होती, रिज़वान अली खुद होम डिलीवरी करते हैं लगे हाथों डिस्काउंट भी मिलता है और दोनों में से किसी का धर्म भी नही भ्रष्ट होता। मुहल्ले का धोबी मुन्शीलाल बेग साहब के बड़े से परिवार के सारे कपड़े हर सप्ताह उपाध्याय जी के घरवालों के कपड़ों के साथ ही धोने ले जाता है और सही सलामत लौटाता है कभी कभी कपड़े इधर के उधर हो जाते हैं पर आजतक किसी का धर्म नही गया। दाल-चावल से कंकर बीन लिजिएगा, पर आटे से शक्कर कैसे अलग कीजिएगा?
लखनऊ का धर्म आपमें से कोई नही तय कर पाएगा, लखनऊ को निशाना बनाए बैठे लोग ये नही जानते कि जो एक बार इस शहर का हो गया फिर वो बाकी दुनिया से पराया हो गया। उन्हें शिकवा है कि हम सुकून से हैं, पर हमें उनसे कोई शिकायत नही, एक बार दिल लगा कर तो देखें, यहां जन्मा जीव मरने के बाद भी यहीं याद बन कर ठहर जाता है, सड़कें चैड़ी हो चली हैं, शहर-ए-लखनऊ का दायरा हर तरफ 50-60 कि0मी0 तक बढ़ता जा रहा है। बड़ी-बड़ी इमारतें बन रहीं हैं, पुराने दरक चुके कोठी-हवेलीनुमा मकान और पीपल के पेड़ की जड़ों से ढंकी छोटी-छोटी झरोखेदार दुछत्तियों को तोड़ कर काम्पलेक्स बनाने की मुहीम ज़ोरों पर है लेकिन इस सब के बाद भी हर झरोखे,गली,मुहल्ले,चैक-चैराहे पर लखनऊ का स्वभाव झांकता ही रहता है और हमेशा ऐसा ही रहेगा। हम निशातगंज से सिकन्दरबाग चैराहे तक जाने के लिए रिक्शेवाले से भाड़े की बहस करते रहेंगे क्यूंकि हमें कोई जल्दी नही, कुछ छूट तो नही जाएगा जो 10 मिनट देर हो जाए। हम हज़रतगंज से सहारागंज पैदल ही जाएंगे, शुक्ला की चाट के दुकान की महक और मुक़ीम भाई के रेस्टोरेन्ट से उठती चाय के भाप की महक सून्घते हुए सहारागंज तक जाने का मज़ा कैसे छोड़ा जा सकता है। हमें कभी देर नही होती इसलिए हम कभी भागते नही आज भी साईकिल फंसा कर बीएमब्ल्यू को रोक के ही सड़क पार करते हैं। कोई चिल्लाए तो कहते हैं क्या भाई बड़ी जल्दी है आपको ट्रेन पकड़ी है क्या? बिना जम्हाई लिए न खाना शुरू करते हैं न ख़त्म आखिर आराम तलबी हमारी पहचान है। ऐसे प्रेमी, शान्त स्वभाव, आराम तलब, ऐशपसन्द, भोजनपटु चटोरे आलसियों से भला क्या दुश्मनी किसी को?लखनऊ को बख़्श दो...जाने भी दो यारों!
 

Comments

Popular posts from this blog

बंदूक अपने कंधों पर रख कर चलाना सीखिए...दूसरे के नही!

सही कहा मेरे एक फेसबुकिए मित्र ने कि ज़रूरत से ज़्यादा बेवकूफ और ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों में एक ही बुराई होती है, दोंनो ही किसी की नही सुनते। इधर खुद पर भी काफी हंसी आई जब लगातार एक मूर्ख को मैं धारा 370 के एक आलेख पर जवाब देती रही, मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही कर रही हूं जो ये मूर्ख कर रही है। उसने ध्यान से मेरे आलेख को पढ़ा ही नही था, उसे अपना सीमित ज्ञान हम सब तक पहुंचाना था और शायद इतना लिखना उसके बस में नही था तो उसने मुझे ही सीढ़ी बनाने की सोच ली। अचानक से आया किताबी और अधूरा ज्ञान कितना घातक होता है ये देख कर हंसी से ज़्यादा दहशत हुई, ऐसे ही अधूरे ज्ञान के साथ भारत की युवा पीढ़ी का भविष्य कहां जा रहा है??? इनकी भाषा और विरोध ने जाने अंजाने इन्हें देश के विरूद्ध कर दिया है, उम्र और युवावस्था की तेज़ी में भ्रष्ट बुद्धि के कुछ लोग आपको बिना समझे ही शिक्षा देने लगें तो एक बारगी तनिक कष्ट तो होता है फिर इन्हीं लोगों की बुद्धि और समझ पर दया भी आती है। उस बेचारी को जाने देते हैं क्यूंकि वो एक आधी अधूरी जानकारी और अतिरिक्त आत्मविश्वास का शिकार युवा थी, थोड़ा ऊपर उठ कर बात करते हैं क...

जिसका काम उसी को साजे

फिल्मी कलाकारों का बेरोज़गारी और फिल्म की असफलताओं के दौरान समय व्यतीत करने या सस्ती लोकप्रियता की चाह ने फिल्म को जाने अंजाने राजनीति से जोड़कर देखना आरंभ कर दिया , सारी गंदगी की शुरूआत यहीं से हुई। देखते देखते अचानक 1995-96 में ऐसा दौर आया कि संपूर्ण कला जगत पर राजनीति तेज़ी से हावी होने लगी , और आज ये हाल है कि हर किस्म के छोटे बड़े भूले बिसरे और अपने खत्म होते करियर को सीधा जनमंच पर चमकाने के लिए हर क्षेत्र हर कला से जुड़ा कलाकार और व्यवसायी राजनीति का हिस् सा बन जाता है। दो नावों पर पैर रखने का नतीजा कांग्रेस के समय में लोग अमिताभ बच्चन और भाजपा के समय में विनोद खन्ना की शक्ल में देख चुके हैं , या तो आप देश सेवा करें या आत्म सेवा , या व्यवसाय करें या राजनीति या तो आप कुशल कलाकार है या फिर कुटिल राजनीतिज्ञ आप दोनों नही हो सकते , कभी नही। अगर आप की जीभ अचानक देश और धर्म के प्रति ज़हर उगलने लगी है तो आपको राजनीति की छूत लग चुकी है और अब आप कलाकार की श्रेणी से बाहर हैं , केवल अपनी बात को रखने के नाम पर जो स्वतंत्रता हमारे भारत का संविधान देता है उसका दुरपयोग करना यदि आप सीख गए हैं तो ...

उन्हें पसंद है फटे में टांग डालना

वो जो कल तक साथ थे आज खिलाफ हो गए , जिन्हें राजनीति का ' र ' नही आता वो देश चलाने के तरीके पर राय बरसा रहे हैं। जो भाजपा को देश तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी कह रहे थे वे आज मुसलमानों के उद्धार और उत्थान की बात पर तड़प रहे हैं। अभी तो सिर्फ सबका विश्वास जीतने की बात हुई और अभी से ही सबके साथ विश्वासघात भी हो गया। तकलीफ तब होनी चाहिए जब अपने घर से छीन कर किसी दूसरे को मिल रहा हो , यहां तो सिर्फ उन्हें वो दिया जा रहा है जिसे वो कभी पा ही नही सके और दूसरों को भी नही दिया गया ये कह कर कि ये किसी की अमानत है और इसी डायलॉग के साथ 70 वर्ष तक सिर्फ विश्वास और विश्वासघात का खेल होता रहा , कभी अपने साथ कभी उनके साथ , दोनों के हिस्से की रोटी छोटी होती गई पर कांग्रेस का तराजू कभी बराबर न हो सका। बराबर होता भी तो कैसे ? देश की उन्नित के नाम पर बार बार , हर एक भारतीय के अधिकार से टुकड़े काट काट कर वो अपना पार्टी फण्ड भरते रहे जिससे चुनावों के खर्चे भी जनता की ही जेब से पूरे हो जाएं और जो बचे वो स्विस खातों की शोभा बढ़ाएं। असल में जनता स्वयं ही नही जानती कि उसे शिकायत करनी किस...