
इन सब घटनाओं के बाद नेपाल से भारत आने वाले नेपाली नागरिकों के साथ भेदभाव और जबरन वसूली की घटनाएं आम हो चुकीं हैं। बाॅर्डर से लेकर रिक्शा, बस खाने पीने की वस्तुएं बेच रहे रेहड़ी वालों से लेकर प्रत्येक व्यक्ति हर नेपाली से 1 का 10 वसूलता है कभी मूर्ख बनाकर ठगता है कभी लूट कर ले जाता है। टेªन का टीटी उनसे सामान्य टिकट के अलावा सामान का भाड़ा अलग से वसूल ले जाता है। जो नेपाली भारत काम की खोज में आ जाते है उन्हें स्टेशन बस अड्डे के नज़दीकी होटलों में काम पर तो रख लिया जाता है परन्तु उनके साथ किया जाने वाला व्यवहार मानवता के नाम पर कलंक के सिवा और कुछ नही होता। गधों की तरह घंटों काम करवाना, कुत्तों से बदत्तर भोजन और पशुओं से भी बुरी जगहों पर रहने की व्यवस्था उस पर बिना गाली दिए मालिक की बात न शुरु होती है न खत्म। यदि वे घर जाना चाहें तो इन्हें पूरे पैसे भी नही दिए जाते, उल्टा इन्हें फुसलाकर और शादी का झांसा देकर इनकी बहन बेटियों को नेपाल से भारत लाकर उन्हें वेश्यावृत्ति के काम में फंसा दिया जाता है। हमारे इतने अमानवीय व्यवहार और इस प्रकार के स्वागत के बाद क्या हमें आशा करनी चाहिए कि नेपाल में भारत विरोध न हो।
भारतीय पुलिस से मदद मांगने पर भी इन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता है या उल्टा इन्हें ही किसी न किसी मामले में फंसाकर जेल में डाल दिया जाता है। आज से 25-30 वर्ष पूर्व भारत से नेपाल जाने पर वास्तविक ‘‘अतिथि देवोभवः’’ की भावना का अनुभव होता था, नेपाल के किसी घर में जाने पर हमारा सम्मान और अपनापन देखते बनता था। आज की इस विपरीत परिस्थितियों के लिए क्या हम स्वयं उत्तरदायी नही हैं। भारतीय सेना के सबसे वीर लड़ाकों की बात करें तो गोरखा और सिख रेजिमेन्ट का ही नाम पहले लिया जाता है बाकी सब उसके बाद... भारत-नेपाल सीमा पर ही हमारे देश के के तकरीबन 20 लाख वोटर हैं। आज नेपाल की जनता ही नही, आत्मग्लानि से भरी भारतीय जनता भी चाहती है कि नेपाल पुनः पूर्ण हिन्दु राष्ट्र बने, नेपाली भाषा को बोलने समझने वाले पुलिस वालों को भारत नेपाल की सीमा पर तैनात किया जाए। बाॅर्डर पर मुठ्ठी भर लोग ही ऐसे हैं जो सीमा पार से आने वाले नेपालियों के साथ इतने नीच प्रकार की बदमाशी करते हैं परन्तु भारत विरोध के रुप से समस्त राष्ट्र इसका परिणाम भुगत रहा है, ऐसे लोगों की खोज कर उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए जो सारे राष्ट्र को दुनिया के समक्ष अपमानित कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment