Skip to main content

नेपाल में भारत विरोध का जवाबदेह स्वयं भारत

भारत के स्वघोषित ठेकेदारों जिनका अब सफाया हो चुका है यानि कांग्रेस उनके न जाने कितने ऐतिहासिक कुकृत्यों का परिणाम भारत कब तक भुगतता रहेगा। अपने व्यक्तिगत राग,द्वेष और प्रतिशोध के लिए इन लोगों ने बार-बार देश की गरिमा, सम्मान और देश के स्वाभिमान को दांव पर लगाया है और अतीत के किए सारे अपराध-कुकर्म घूम कर वापस समस्त देश के अपमान का कारण बन रहा है। पूरे नेपा...ल में मोदी की जीत पर खुशी की लहर भारत से कम नही थी, मोदी की नेपाल यात्रा नेपाल के पुराने घावों पर मरहम का काम कर रही है। भूतपूर्वप्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के समय इन्दिरा गांधी सहित, राजीव और सोनिया गांधी नेपाल यात्रा गए थे, उस समय मंदिर के नियमानुसार पशुपतिनाथ मंदिर में सोनिया गांधी को दर्शन हेतु प्रवेश नही करने दिया गया क्यूंकि वहां गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है और सोनिया गांधी हिन्दु तो दूर भारतीय भी नही हैं। इसके बाद इन्दिरा गांधी की हत्या की घटना के बाद राजीव गांधी के प्रधानमंत्री पद पर बैठते ही व्यक्तिगत द्वेष को अंजाम देने का समय आया तो राजीव गांधी ने संपूर्ण नेपाल से प्रतिशोध लेना आरंभ कर दिया, हांलाकि असली प्रतिशोध की बंदूक तो सोनिया गांधी के हाथ में थी कंधा अवश्य उनके पति राजीव का था। उसी समय भारत-नेपाल के मध्य पारगमन संधि का नवीनीकरण भी होना था जिसे जानबूझकर कई महीनों तक ठण्डे बस्ते में डाल कर रख दिया गया, इस कारण से नेपाल में डीज़ल, पेट्रोल, नमक आदि की भारी किल्लत हो गयी। पड़ोसी देश चीन के लिए इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता था उसने तुरन्त अपनी सहायता नेपाल को बढ़ा दी, संभवतः चीन-नेपाल के मध्य चीनी फौजों को भारत की सीमा पर बिठाने का समझौता होने जा रहा था, तब घबराकर राजीव सरकार ने पारगमन संधि का नवीनीकरण किया लेकिन सोनिया गांधी के मन की गांठ अभी भी खुली नही थी, लिहाज़ा उन्होंने विश्व के एकमात्र संपूर्ण हिन्दू राष्ट्र को सेक्यूलर घोषित करवा दिया।
इन सब घटनाओं के बाद नेपाल से भारत आने वाले नेपाली नागरिकों के साथ भेदभाव और जबरन वसूली की घटनाएं आम हो चुकीं हैं। बाॅर्डर से लेकर रिक्शा, बस खाने पीने की वस्तुएं बेच रहे रेहड़ी वालों से लेकर प्रत्येक व्यक्ति हर नेपाली से 1 का 10 वसूलता है कभी मूर्ख बनाकर ठगता है कभी लूट कर ले जाता है। टेªन का टीटी उनसे सामान्य टिकट के अलावा सामान का भाड़ा अलग से वसूल ले जाता है। जो नेपाली भारत काम की खोज में आ जाते है उन्हें स्टेशन बस अड्डे के नज़दीकी होटलों में काम पर तो रख लिया जाता है परन्तु उनके साथ किया जाने वाला व्यवहार मानवता के नाम पर कलंक के सिवा और कुछ नही होता। गधों की तरह घंटों काम करवाना, कुत्तों से बदत्तर भोजन और पशुओं से भी बुरी जगहों पर रहने की व्यवस्था उस पर बिना गाली दिए मालिक की बात न शुरु होती है न खत्म। यदि वे घर जाना चाहें तो इन्हें पूरे पैसे भी नही दिए जाते, उल्टा इन्हें फुसलाकर और शादी का झांसा देकर इनकी बहन बेटियों को नेपाल से भारत लाकर उन्हें वेश्यावृत्ति के काम में फंसा दिया जाता है। हमारे इतने अमानवीय व्यवहार और इस प्रकार के स्वागत के बाद क्या हमें आशा करनी चाहिए कि नेपाल में भारत विरोध न हो।
भारतीय पुलिस से मदद मांगने पर भी इन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता है या उल्टा इन्हें ही किसी न किसी मामले में फंसाकर जेल में डाल दिया जाता है। आज से 25-30 वर्ष पूर्व भारत से नेपाल जाने पर वास्तविक ‘‘अतिथि देवोभवः’’ की भावना का अनुभव होता था, नेपाल के किसी घर में जाने पर हमारा सम्मान और अपनापन देखते बनता था। आज की इस विपरीत परिस्थितियों के लिए क्या हम स्वयं उत्तरदायी नही हैं। भारतीय सेना के सबसे वीर लड़ाकों की बात करें तो गोरखा और सिख रेजिमेन्ट का ही नाम पहले लिया जाता है बाकी सब उसके बाद... भारत-नेपाल सीमा पर ही हमारे देश के के तकरीबन 20 लाख वोटर हैं। आज नेपाल की जनता ही नही, आत्मग्लानि से भरी भारतीय जनता भी चाहती है कि नेपाल पुनः पूर्ण हिन्दु राष्ट्र बने, नेपाली भाषा को बोलने समझने वाले पुलिस वालों को भारत नेपाल की सीमा पर तैनात किया जाए। बाॅर्डर पर मुठ्ठी भर लोग ही ऐसे हैं जो सीमा पार से आने वाले नेपालियों के साथ इतने नीच प्रकार की बदमाशी करते हैं परन्तु भारत विरोध के रुप से समस्त राष्ट्र इसका परिणाम भुगत रहा है, ऐसे लोगों की खोज कर उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए जो सारे राष्ट्र को दुनिया के समक्ष अपमानित कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बंदूक अपने कंधों पर रख कर चलाना सीखिए...दूसरे के नही!

सही कहा मेरे एक फेसबुकिए मित्र ने कि ज़रूरत से ज़्यादा बेवकूफ और ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों में एक ही बुराई होती है, दोंनो ही किसी की नही सुनते। इधर खुद पर भी काफी हंसी आई जब लगातार एक मूर्ख को मैं धारा 370 के एक आलेख पर जवाब देती रही, मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही कर रही हूं जो ये मूर्ख कर रही है। उसने ध्यान से मेरे आलेख को पढ़ा ही नही था, उसे अपना सीमित ज्ञान हम सब तक पहुंचाना था और शायद इतना लिखना उसके बस में नही था तो उसने मुझे ही सीढ़ी बनाने की सोच ली। अचानक से आया किताबी और अधूरा ज्ञान कितना घातक होता है ये देख कर हंसी से ज़्यादा दहशत हुई, ऐसे ही अधूरे ज्ञान के साथ भारत की युवा पीढ़ी का भविष्य कहां जा रहा है??? इनकी भाषा और विरोध ने जाने अंजाने इन्हें देश के विरूद्ध कर दिया है, उम्र और युवावस्था की तेज़ी में भ्रष्ट बुद्धि के कुछ लोग आपको बिना समझे ही शिक्षा देने लगें तो एक बारगी तनिक कष्ट तो होता है फिर इन्हीं लोगों की बुद्धि और समझ पर दया भी आती है। उस बेचारी को जाने देते हैं क्यूंकि वो एक आधी अधूरी जानकारी और अतिरिक्त आत्मविश्वास का शिकार युवा थी, थोड़ा ऊपर उठ कर बात करते हैं क...

शायद बलात्कार कुछ कम हो जाएँ...!

अब जब बियर बार खुल ही रहे हैं तो शायद बलात्कार कुछ कम हो जायेंगे, क्यूंकि बलात्कार करने का वक़्त ही  नहीं बचेगा...शाम होते ही शर्मीले नवयुवक बियर बार के अँधेरे में जाकर अपने ह्रदय की नयी उत्तेजना को थोड़ा कम कर लेंगे वहीँ वेह्शी दरिन्दे जिन्हें औरत की लत पड़ चुकी है, वो सस्ते में ही अपना पागलपन शांत कर सकेंगे. इसी बहाने देर रात आने जाने वाली मासूम बहनें शांतिपूर्वक सडकों पर आजा सकेंगी क्यूंकि सारे नरपिशाच तो बियर बारों में व्यस्त होंगे. पढ़के थोड़ा अजीब तो लगेगा पर ये उतना बुरा नहीं है जितना लगता है, कम से कम मासूम  और अनिच्छुक लड़कियों से जबरन सम्भोग करने वाले पिशाच अपनी गर्मी शांत करने के लिए उन औरतों का सहारा लेंगे जिनका घर ही इस वेश्यावृत्ति के काम से चलता है. उन औरतों को दूसरा काम देने और सुधरने की सोच काम नहीं आ सकेगी क्यूंकि उन्हें ये काम रास आने लगा है. मैंने काफी समय पहले २००५ में  जब बियर बार बंद करवा दिए गए थे तब इनमे से कुछ से बात भी की थी, वो अब आदत से मजबूर थीं और काम बंद हो जाने से बेहद परेशान लिहाज़ा उन सबने अपनी छोटी छोटी कोठरियों जैसे रिहाइशी स्थानो...

इस बार सभी कलमकार हैं तैयार

  मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनेवाले हैं, देश के समस्त कलमकार भी तैयार हैं जी, वो अपने भाई मोदी जी हर साक्षात्कार में पत्रकारों को डांटते रहे की आप लोग बिना रिसर्च के सवाल क्यों पूछते हैं?, जाइये जाकर डेटा सर्च कीजिये थोड़ा और अध्ययन कीजिये आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल जायेगा। तो इस बार सारे पत्रकार बंधुवर केवल मोदीजी के ही रिसर्च में जुटे हैं, जिससे अगले इंटरव्यू में तगड़ी फटकार ना सुननी पड़े. और साथ ही अबकी बार प्रधानमंत्री उन सवालों के जवाब देने से ना बच सके जिन सवालों से भाजपा का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बच गया था। अपने दोनों हाथ हवा में उठा कर हलकी मुस्कराहट के साथ ये कहना की "मैंने कब मना किया है जी, आपके हर सवाल का जवाब मैंने दिया है और आगे भी दूंगा..." और फिर बड़ी चतुराई से सवाल पूछने वाले की बुद्धि को ये कह कर चुनौती देना की "आप होमवर्क करके आइये फिर सवाल पूछिये " भाई श्री मोदीजी की ये अदा भी हम पत्रकारों के लिए कम लुभावनी नहीं है. सालों बाद कोई मिला है जो पत्रकारों से छेड़छाड़ करने में विश्वास रखता है उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा सवाल पूछने के लिए उकसात...