Skip to main content

प्रेमस्त्रोत ही शांतिस्त्रोत बनेगा

झक सफेद कनात के नीचे बार बार टकराती तितलियों को मैं बड़े ध्यान से देख रही थी...या तो रोशनी के आकर्षण से वो मोहित थीं या फिर इस नई छत से थोड़ा उलझन में होंगी...सारा स्कूल प्रांगण दमकने लगा था छन कर आती धूप की खीज भी कुछ कम नही थी, पर आज मुझे तनिक भी गर्मी नही महसूस हुई. हरि ओम तत्सत् का मधुर गुंजार बच्चों का उत्साह से भरपूर स्वरमिश्रण जिसे अब शोर नही कहा जा सकता था आख़िर बीते १५ दिनों का प्रतिफल आज सामने आने ही वाला था. वह परिश्रम, वह समर्पण, वही उत्साह यद्यपि यह सब मेरे भीतर उन नन्हे बच्चों से ४ गुना ज़्यादा था फिर भी इस सबका आनंद हज़ार गुना अधिक महसूस हो रहा था,
११ से १२ बजे फिर १-२-३ और एक पल में कार्यक्रम आरंभ हो चुका था...मैं बोल रही थी लोग सुन रहे थे और बच्चे तैयार मंच पर आने को...वे आए और फिर वह अद्भुत प्रदर्शन जो मेरी आशा से बढ़कर निकला. उन सभी बच्चों को उनके समस्त जीवन के लिए जाने कितना प्रेम कितना आशिर्वाद मैं दे आई यह तो अब मुझे भी याद नही बस एक चमत्कार यही हुआ कि सारथी मेरे भीतर बैठ के हंसते रहे और मुझे किंचित मात्र भी न व्याकुल होने दिया न रोने दिया. इस बार वो मुरली वाला भी स्मृतियों को संजोने में व्यस्त रहा कि मुझे भी स्थिर कर दिया. चुटकी भर भी थकान नही थी...न ही कोई शंका बस बड़ी भूख लगी गाने के बाद, तो जैसे ही मंच के पीछे आई दो कोमल हाथों से नाश्ता भी तुरन्त ही मिल गया विद्ययोत्तमा मैम रीता मैम और रेनू मैम को मेरी सूरत से मेरी भूख का पता चल जाता है... मेरी तरह मातृत्व सुख पुनः अनुभव को तरसते कान्हा लोभवश उस दिन मेरे भीतर ही बैठे रह गए कि जाने कब किस पल मुझे सहलाकर पूछ बैठे कि रितु तुमने कुछ खाया कि नही...और इस आनंद का अनुभव मुझे इस बार उनसे भी अधिक मिला. मैंने कहा था कि मैं कहीं स्कूल के भीतर ही अटक गई हूं ... हां यही वो कारण है प्रेम प्रेम और प्रेम , प्रेमवश मैं जो न करूं कम है ये प्रेम मुझे खींचता है बिल्कुल जैसे पानी प्यासे को,  और मुझे तो अब जीवन भर अंतहीन पिपासा का सामना करना है ऐसे में यह प्रेमस्त्रोत ही शांतिस्त्रोत बनेगा.

Comments

Popular posts from this blog

बंदूक अपने कंधों पर रख कर चलाना सीखिए...दूसरे के नही!

सही कहा मेरे एक फेसबुकिए मित्र ने कि ज़रूरत से ज़्यादा बेवकूफ और ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों में एक ही बुराई होती है, दोंनो ही किसी की नही सुनते। इधर खुद पर भी काफी हंसी आई जब लगातार एक मूर्ख को मैं धारा 370 के एक आलेख पर जवाब देती रही, मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही कर रही हूं जो ये मूर्ख कर रही है। उसने ध्यान से मेरे आलेख को पढ़ा ही नही था, उसे अपना सीमित ज्ञान हम सब तक पहुंचाना था और शायद इतना लिखना उसके बस में नही था तो उसने मुझे ही सीढ़ी बनाने की सोच ली। अचानक से आया किताबी और अधूरा ज्ञान कितना घातक होता है ये देख कर हंसी से ज़्यादा दहशत हुई, ऐसे ही अधूरे ज्ञान के साथ भारत की युवा पीढ़ी का भविष्य कहां जा रहा है??? इनकी भाषा और विरोध ने जाने अंजाने इन्हें देश के विरूद्ध कर दिया है, उम्र और युवावस्था की तेज़ी में भ्रष्ट बुद्धि के कुछ लोग आपको बिना समझे ही शिक्षा देने लगें तो एक बारगी तनिक कष्ट तो होता है फिर इन्हीं लोगों की बुद्धि और समझ पर दया भी आती है। उस बेचारी को जाने देते हैं क्यूंकि वो एक आधी अधूरी जानकारी और अतिरिक्त आत्मविश्वास का शिकार युवा थी, थोड़ा ऊपर उठ कर बात करते हैं क...

बंदूक अपने कंधों पर रख कर चलाना सीखिए...दूसरे के नही!

सही कहा मेरे एक फेसबुकिए मित्र ने कि ज़रूरत से ज़्यादा बेवकूफ और ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों में एक ही बुराई होती है, दोंनो ही किसी की नही सुनते। इधर खुद पर भी काफी हंसी आई जब लगातार एक मूर्ख को मैं धारा 370 के एक आलेख पर जवाब देती रही, मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही कर रही हूं जो ये मूर्ख कर रही है। उसने ध्यान से मेरे आलेख को पढ़ा ही नही था, उसे अपना सीमित ज्ञान हम सब तक पहुंचाना था और शायद इतना लिखना उसके बस में नही था तो  उसने मुझे ही सीढ़ी बनाने की सोच ली। अचानक से आया किताबी और अधूरा ज्ञान कितना घातक होता है ये देख कर हंसी से ज़्यादा दहशत हुई, ऐसे ही अधूरे ज्ञान के साथ भारत की युवा पीढ़ी का भविष्य कहां जा रहा है??? इनकी भाषा और विरोध ने जाने अंजाने इन्हें देश के विरूद्ध कर दिया है, उम्र और युवावस्था की तेज़ी में भ्रष्ट बुद्धि के कुछ लोग आपको बिना समझे ही शिक्षा देने लगें तो एक बारगी तनिक कष्ट तो होता है फिर इन्हीं लोगों की बुद्धि और समझ पर दया भी आती है। उस बेचारी को जाने देते हैं क्यूंकि वो एक आधी अधूरी जानकारी और अतिरिक्त आत्मविश्वास का शिकार युवा थी, थोड़ा ऊपर उठ कर बात कर...

शायद बलात्कार कुछ कम हो जाएँ...!

अब जब बियर बार खुल ही रहे हैं तो शायद बलात्कार कुछ कम हो जायेंगे, क्यूंकि बलात्कार करने का वक़्त ही  नहीं बचेगा...शाम होते ही शर्मीले नवयुवक बियर बार के अँधेरे में जाकर अपने ह्रदय की नयी उत्तेजना को थोड़ा कम कर लेंगे वहीँ वेह्शी दरिन्दे जिन्हें औरत की लत पड़ चुकी है, वो सस्ते में ही अपना पागलपन शांत कर सकेंगे. इसी बहाने देर रात आने जाने वाली मासूम बहनें शांतिपूर्वक सडकों पर आजा सकेंगी क्यूंकि सारे नरपिशाच तो बियर बारों में व्यस्त होंगे. पढ़के थोड़ा अजीब तो लगेगा पर ये उतना बुरा नहीं है जितना लगता है, कम से कम मासूम  और अनिच्छुक लड़कियों से जबरन सम्भोग करने वाले पिशाच अपनी गर्मी शांत करने के लिए उन औरतों का सहारा लेंगे जिनका घर ही इस वेश्यावृत्ति के काम से चलता है. उन औरतों को दूसरा काम देने और सुधरने की सोच काम नहीं आ सकेगी क्यूंकि उन्हें ये काम रास आने लगा है. मैंने काफी समय पहले २००५ में  जब बियर बार बंद करवा दिए गए थे तब इनमे से कुछ से बात भी की थी, वो अब आदत से मजबूर थीं और काम बंद हो जाने से बेहद परेशान लिहाज़ा उन सबने अपनी छोटी छोटी कोठरियों जैसे रिहाइशी स्थानो...