Skip to main content

हिन्दू होने के नाते इतना तो कीजिए...


बाबर से लेकर औरंगज़ेब तक की देश की गुलामी जिसे इतिहास में छुपा दिया गया, अंग्रेज़ों द्वारा किए गए कार्यों को देशहित से जोड़कर पढ़ाना और हर वास्तविक जानकारी को घुमा फिरा कर परोसने के लिए इन इतिहासकारों को क्या प्रस्ताव दिया गया होगा इस बारे में कुछ कह पाना कठिन है क्यूंकि देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करने की सज़ा देशद्रोह से कम नही हो सकती और देशद्रोह की एकमात्र सज़ा मृत्युदण्ड ही होना चाहिए, किन्तु ये इतिहासकार अपने अपने हिस्से की शान और आराम की ज़िन्दगी जी कर कहीं मिट्टी में दफ्न हो गए तो कहीं जलाकर इनकी अस्थियों का विसर्जन कर दिया गया, और मरणोंपरान्त इनके रचे गए झूठ अमर हो गए कि हमारे देश की आने वाली पीढ़ी विदेशी आक्रमणकारियों को ही अपना उद्धारक और देश का भूत, भविष्य और वर्तमान मान ले। क्या आपको या आपके बच्चों को पता है कि लालकिले के ठीक सामने शिवालय का निर्माण करवा कर बाज़ीराव पेशवा ने हिन्दुओं के गौरवशाली इतिकास को और भी महान बना दिया। औरंगजे़ब में साहस नही था कि वो किले से बाहर आकर बाजीराव को रोक सकता या चुनौती दे सकता, किन्तु आम जनता को औरंगज़ेब की औकात पता चल चुकी थी। देशभक्ती और बलिदान के नाम पर बाजीराव पेशवा का नाम श्रेष्ठ है, जिन्हें हमारे स्कूली इतिहास की पुस्तकों में स्थान नही दिया गया कि कहीं मुग़लों की चाटुकारिता के कुछ पन्ने कम न हो जाए।
ऐसे ही कमज़ोर और झूठे तथ्यों से भरे इतिहास की देन है कि विदेशों से आकर विद्यार्थी हमारे देश से संस्कार, संस्कृति और संस्कृत तीनों अपने साथ सहेज कर लिए जा रहे हैं और हम उनके द्वारा फेंके जा रहे पहनावे, खान-पान और रहन सहन को बड़ी शान समझ कर अपनाते जा रहे हैं। वे मां-बाप के साथ रहना सीख रहे हैं और हम वृद्धाश्रम बनवा रहे हैं। वे अनाथ बच्चों को अपना रहे हैं और हम जनसंख्या बढ़ाते जा रहे हैं। वे शाकाहारी होने लगे हैं और हममें मांसाहार की प्रवृत्ति दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। वे फटे कपड़ों को सिलना सीख रहे है और हम कपड़ों को फाड़कर पहनना सीख गए हैं, कहते हैं फटे और गंदे कपड़े पहनना दरिद्रता अथवा अलक्ष्मी के लक्षणों को दर्शाता है, फिर भी आने वाली पीढ़ी इसे फैशन का नाम देकर गर्त में जाने को तैयार है।स्वघोषित बुद्धिजीवियों के लिए हमारे देश में कोई या किसी भी प्रकार की सज़ा का निर्धारण नही किया गया है। आपको इन्हें सुनना और मानना ही पड़ता है क्यूंकि हमारे पास रोज़ के जीवन की इतनी आपा धापी रहती है कि हम किसी भी तरह इनके खुर पेंच भरे मस्तिष्क के बराबर खड़े ही नही हो पाते, वहीं इनकी रोज़ी रोटी ही ऐसे हवाई खुरपेंचों की देन होती है। मनगढ़न्त कहानियों को सच का जामा पहनाकर इस कदर दिमाग में ठूंस दिया जाता है कि समय के साथ साथ वही शेखचिल्ली कहानियां इतिहास बन जाती है।
जिन लोगों ने भागवत सुनी है वे इस तथ्य से परिचित होंगे कि भगवान श्री कृष्ण ने 13 वर्ष की अल्पायु में ही वृन्दावन छोड़ दिया था और मथुरा जाकर वे अपनी पालने वाली माता यशोदा की स्मृति में ही लीन रहते थे। केवल कर्म को प्राथमिक मानकर कर्म ही धर्म है के ज्ञान को जनसाधारण के संज्ञान में लाने के लिए उन्हें त्याग करना पड़ा। अपने छोटे छोटे सखाओं के संग मथुरा आकर कंस वध के बाद उन्हें यहां के राजकाज से मुक्ति नही मिल सकी, फिर रासलीला का समय उन्हें कब मिला? मुगलकाल में सभी धार्मिक ग्रन्थों को तोड़ मरोड़ कर सर्वनाश कर दिया गया। बहुत सी बातें उन ग्रन्थों में से गायब कर दी गईं तो अपने अय्याश शासक को प्रसन्न करने के लिए, और कुछ धन के लोभ में भगवान श्री कृष्ण की रासलीला के ऐसे चित्रांकन किए गए जो निश्छल प्रेम का अपमान तो था ही साथ ही समस्त हिन्दू जातियों एवं सनातन धर्म के माथे पर कलंक बन कर रह गया। हम टूट रहे थे ही और वे हमें और ज़्यादा तोड़ने के प्रयास में लग गए। एक विशाल परिवार जो केवल एक नाम से जाना जाता था ‘हिन्दू’ उसे ब्राह्यण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र इत्यादि में चिथड़े कर दिया गया और इसका प्रकोप समस्त हिन्दू जाति आज भी झेल रही है।
इतने कम शब्दों में जिस ओर आपका धन ले जाया जा सकता था वही बातें कही जा सकी हैं, स्कूली शिक्षा में सुधार आने तक अपने छोटे छोटे बच्चों को सनातन धर्म का ज्ञान घर पर ही दीजिए। उन्हे बताईए कि उनके पूर्वज वास्तव में कौन और कैसे थे? इक्ष्वाकु के वंशज श्री राम और वास्तविक यदुवंशी श्री कृष्ण की नीतियों से परिचित कराईए। महाराणा प्रताप राणा सांगा, गुरू गोविन्द सिंह और ऐसे ही अनगिनत नामों से परिचय कराईए जिन्हें इतिहास की पुस्तकों से गायब कर दिया गया। उन्हें मत बताईए कि कैसे झांसी की रानी को अंग्रेज़ों ने मारा वरन उन्हें बताईए कि कैसे रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेज़ों की नाक में दम कर दिया था, उन्हें महाराणा प्रताप के घास की रोटी खाने के किस्से मत सुनाईए उन्हें बताईए कि अकबर जैसे विदेशी आक्रमणकारी लुटेरे का घमण्ड किस प्रकार उनके जूतों के नीचे कुचला गया। ग़लत जानकारी से हमारी पीढ़ी और देश दोनों को बचाईए। हिन्दू होने के नाते इतना तो कीजिए

Comments

Popular posts from this blog

बंदूक अपने कंधों पर रख कर चलाना सीखिए...दूसरे के नही!

सही कहा मेरे एक फेसबुकिए मित्र ने कि ज़रूरत से ज़्यादा बेवकूफ और ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों में एक ही बुराई होती है, दोंनो ही किसी की नही सुनते। इधर खुद पर भी काफी हंसी आई जब लगातार एक मूर्ख को मैं धारा 370 के एक आलेख पर जवाब देती रही, मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही कर रही हूं जो ये मूर्ख कर रही है। उसने ध्यान से मेरे आलेख को पढ़ा ही नही था, उसे अपना सीमित ज्ञान हम सब तक पहुंचाना था और शायद इतना लिखना उसके बस में नही था तो उसने मुझे ही सीढ़ी बनाने की सोच ली। अचानक से आया किताबी और अधूरा ज्ञान कितना घातक होता है ये देख कर हंसी से ज़्यादा दहशत हुई, ऐसे ही अधूरे ज्ञान के साथ भारत की युवा पीढ़ी का भविष्य कहां जा रहा है??? इनकी भाषा और विरोध ने जाने अंजाने इन्हें देश के विरूद्ध कर दिया है, उम्र और युवावस्था की तेज़ी में भ्रष्ट बुद्धि के कुछ लोग आपको बिना समझे ही शिक्षा देने लगें तो एक बारगी तनिक कष्ट तो होता है फिर इन्हीं लोगों की बुद्धि और समझ पर दया भी आती है। उस बेचारी को जाने देते हैं क्यूंकि वो एक आधी अधूरी जानकारी और अतिरिक्त आत्मविश्वास का शिकार युवा थी, थोड़ा ऊपर उठ कर बात करते हैं क...

जिसका काम उसी को साजे

फिल्मी कलाकारों का बेरोज़गारी और फिल्म की असफलताओं के दौरान समय व्यतीत करने या सस्ती लोकप्रियता की चाह ने फिल्म को जाने अंजाने राजनीति से जोड़कर देखना आरंभ कर दिया , सारी गंदगी की शुरूआत यहीं से हुई। देखते देखते अचानक 1995-96 में ऐसा दौर आया कि संपूर्ण कला जगत पर राजनीति तेज़ी से हावी होने लगी , और आज ये हाल है कि हर किस्म के छोटे बड़े भूले बिसरे और अपने खत्म होते करियर को सीधा जनमंच पर चमकाने के लिए हर क्षेत्र हर कला से जुड़ा कलाकार और व्यवसायी राजनीति का हिस् सा बन जाता है। दो नावों पर पैर रखने का नतीजा कांग्रेस के समय में लोग अमिताभ बच्चन और भाजपा के समय में विनोद खन्ना की शक्ल में देख चुके हैं , या तो आप देश सेवा करें या आत्म सेवा , या व्यवसाय करें या राजनीति या तो आप कुशल कलाकार है या फिर कुटिल राजनीतिज्ञ आप दोनों नही हो सकते , कभी नही। अगर आप की जीभ अचानक देश और धर्म के प्रति ज़हर उगलने लगी है तो आपको राजनीति की छूत लग चुकी है और अब आप कलाकार की श्रेणी से बाहर हैं , केवल अपनी बात को रखने के नाम पर जो स्वतंत्रता हमारे भारत का संविधान देता है उसका दुरपयोग करना यदि आप सीख गए हैं तो ...

उन्हें पसंद है फटे में टांग डालना

वो जो कल तक साथ थे आज खिलाफ हो गए , जिन्हें राजनीति का ' र ' नही आता वो देश चलाने के तरीके पर राय बरसा रहे हैं। जो भाजपा को देश तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी कह रहे थे वे आज मुसलमानों के उद्धार और उत्थान की बात पर तड़प रहे हैं। अभी तो सिर्फ सबका विश्वास जीतने की बात हुई और अभी से ही सबके साथ विश्वासघात भी हो गया। तकलीफ तब होनी चाहिए जब अपने घर से छीन कर किसी दूसरे को मिल रहा हो , यहां तो सिर्फ उन्हें वो दिया जा रहा है जिसे वो कभी पा ही नही सके और दूसरों को भी नही दिया गया ये कह कर कि ये किसी की अमानत है और इसी डायलॉग के साथ 70 वर्ष तक सिर्फ विश्वास और विश्वासघात का खेल होता रहा , कभी अपने साथ कभी उनके साथ , दोनों के हिस्से की रोटी छोटी होती गई पर कांग्रेस का तराजू कभी बराबर न हो सका। बराबर होता भी तो कैसे ? देश की उन्नित के नाम पर बार बार , हर एक भारतीय के अधिकार से टुकड़े काट काट कर वो अपना पार्टी फण्ड भरते रहे जिससे चुनावों के खर्चे भी जनता की ही जेब से पूरे हो जाएं और जो बचे वो स्विस खातों की शोभा बढ़ाएं। असल में जनता स्वयं ही नही जानती कि उसे शिकायत करनी किस...