Skip to main content

इस बार पकड़ में आया है तो जाने मत देना


आज़म खान को समझना और समझाना दोनों ही बेहद ज़रूरी है, वरना इसकी जीभ फिसलते हुए किस किस को चाट कर घायल करती जाएगी इसका अभी आपको अंदाज़ा नही है। हांलाकि हमें देष के काम के लिए एक ऐसे ही तेज़ाबी जीभ वाले की ज़रूरत थी जो पाकिस्तान जाकर भारत की तरफ से बात-चीत कर सके, लेकिन क्या कहें कि ये कमबख़्त गद्दार निकला जो खुद ही पाकिस्तान जाकर रहना चाहता है। वो तो कब्ज़ा किए हुए ज़मीनों का मोह है जो छूट नही रहा वरना कब का चला गया होता। उन ज़मीनों को बेचे भी तो किसे ? आजकल कुछ भी छुपा हुआ और गोपनीय नही रहता, ऐसे में ज़मीन का सौदा चुपचाप हो ये कैसे संभव है?
फिलहाल वक़्त काटने और मुफ्त की शोहरत पाने का सबसे बेहतरीन तरीका जो आज़म जानते हैं वो सिर्फ औरतों के अलावा और कुछ नही हो सकता। किसी औरत की किस तरह बेइज़्ज़ती की जाती है ये कोई इनसे सीखे, एकदम सटीक और अचूक तंज कसने छिछोरी शेरो-षायरी वगैरह आज़म के पुराने अस्त्र रहे हैं। ऐसे में जया प्रदा हों या फिर भाजपा सांसद रमा देवी या फिर कल को कोई और स्त्री कोई फर्क नही पड़ेगा, आज़म ढीठ थे और रहेंगे। अपने बुरे बीते बचपन की यादों का विषाद और कुण्ठा लेकर एक ड्रामेबाज़ की तरह ज़िन्दगी जीने वाले आज़म के बारे में बात करना भी समय व्यर्थ बिताने सा है। वैसे भी राजनीति के माथे पर कलंक की तरह पुते कुछ नेता ऐसी लाइलाज बिमारी हैं जिसकी चपेट में इनके थोड़े बहुत चमचे या साथ रहने वाले कुछ मूर्ख आ ही जाते हैं। आप एक बार इन पर कार्यवाही करके तो देखिए कि कैसे बेवक्त मुहर्रम मनाने वालों की भीड़ जुटती है। युवा पीढ़ी को धर्म के नाम पर इस कदर भड़काऊ भाषण सुनाए गए हैं कि अब इस देष का अपना होकर भी वो खुद को इस देष का नही मानता जबकि देष का युवा देष के लिए सिर्फ एक भारतीय है, उसे मानसिक रूप से अपाहिज करके आज़म खान जैसे लोग सिर्फ अपने पीछे की भीड़ को बनाए रखना चाहते हैं।
मुद्दा तीन तलाक का हो या फिर हलाला का कभी भी अपने अपनों के बारे में उनके अधिकारों के बारे में उनके सुख और समृद्धि के बारे में रहन सहन रोज़गार षिक्षा स्वास्थ्य के बारे में ऐसे लोगों ने न कुछ किया न ही इनको लेकर कोई बड़ा कदम उठाया और न ही उठने दिया। वो जानते थे कि इनमें सोच समझ आ गई तो तो आज़म जैसे जो इन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं उलटा ये ही लोग इनको उठा कर राजनीतिक परिदृष्य के बाहर फेंक देंगे। मदरसों के भीतर जो भी षिक्षा इन तक पहुंचाई जाती हो वह इनके धर्म और संस्कारों के लिए सर्वथा उचित हो सकती है किन्तु इनके सर्वांगीण विकास, जिसमें व्यक्तित्व का विकास भी है और प्रवृत्ति का विकास भी है इन सबसे ये अछूते ही रह जाते हैं। उसके बाद रट लगाई जाती है अल्पसंख्यकों के विकास और आरक्षित अधिकारों की।
कांग्रेस का साथ देने वाले आज़म जैसे स्वघोषित लीडर जो मानसिक रूप से विकलांग हैं और जिनकी सोच एक कूंए के मेढक से ज़्यादा नही, जो मात्र उतना ही आसमान मानते हैं जितना कूंए के भीतर से दिखता है, ऐसे ही लोगों ने सब कुछ सुनते देखते हुए भी कांग्रेस की चाटुकारिता नही छोड़ी और उनके वोट बैंक को बनाए रखने के लिए बरसों तक अपने ही लोगों के वोट पर चढ़ कर अपनों को छलते रहे। आज़म खान जैसे अपराधी रोज़ रोज़ पकड़ में नही आते, इस बार पकड़ में आया है तो जाने मत देना, इसी में सभी का भला है।

Comments

Popular posts from this blog

बंदूक अपने कंधों पर रख कर चलाना सीखिए...दूसरे के नही!

सही कहा मेरे एक फेसबुकिए मित्र ने कि ज़रूरत से ज़्यादा बेवकूफ और ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों में एक ही बुराई होती है, दोंनो ही किसी की नही सुनते। इधर खुद पर भी काफी हंसी आई जब लगातार एक मूर्ख को मैं धारा 370 के एक आलेख पर जवाब देती रही, मुझे एहसास हुआ कि मैं भी वही कर रही हूं जो ये मूर्ख कर रही है। उसने ध्यान से मेरे आलेख को पढ़ा ही नही था, उसे अपना सीमित ज्ञान हम सब तक पहुंचाना था और शायद इतना लिखना उसके बस में नही था तो उसने मुझे ही सीढ़ी बनाने की सोच ली। अचानक से आया किताबी और अधूरा ज्ञान कितना घातक होता है ये देख कर हंसी से ज़्यादा दहशत हुई, ऐसे ही अधूरे ज्ञान के साथ भारत की युवा पीढ़ी का भविष्य कहां जा रहा है??? इनकी भाषा और विरोध ने जाने अंजाने इन्हें देश के विरूद्ध कर दिया है, उम्र और युवावस्था की तेज़ी में भ्रष्ट बुद्धि के कुछ लोग आपको बिना समझे ही शिक्षा देने लगें तो एक बारगी तनिक कष्ट तो होता है फिर इन्हीं लोगों की बुद्धि और समझ पर दया भी आती है। उस बेचारी को जाने देते हैं क्यूंकि वो एक आधी अधूरी जानकारी और अतिरिक्त आत्मविश्वास का शिकार युवा थी, थोड़ा ऊपर उठ कर बात करते हैं क...

जिसका काम उसी को साजे

फिल्मी कलाकारों का बेरोज़गारी और फिल्म की असफलताओं के दौरान समय व्यतीत करने या सस्ती लोकप्रियता की चाह ने फिल्म को जाने अंजाने राजनीति से जोड़कर देखना आरंभ कर दिया , सारी गंदगी की शुरूआत यहीं से हुई। देखते देखते अचानक 1995-96 में ऐसा दौर आया कि संपूर्ण कला जगत पर राजनीति तेज़ी से हावी होने लगी , और आज ये हाल है कि हर किस्म के छोटे बड़े भूले बिसरे और अपने खत्म होते करियर को सीधा जनमंच पर चमकाने के लिए हर क्षेत्र हर कला से जुड़ा कलाकार और व्यवसायी राजनीति का हिस् सा बन जाता है। दो नावों पर पैर रखने का नतीजा कांग्रेस के समय में लोग अमिताभ बच्चन और भाजपा के समय में विनोद खन्ना की शक्ल में देख चुके हैं , या तो आप देश सेवा करें या आत्म सेवा , या व्यवसाय करें या राजनीति या तो आप कुशल कलाकार है या फिर कुटिल राजनीतिज्ञ आप दोनों नही हो सकते , कभी नही। अगर आप की जीभ अचानक देश और धर्म के प्रति ज़हर उगलने लगी है तो आपको राजनीति की छूत लग चुकी है और अब आप कलाकार की श्रेणी से बाहर हैं , केवल अपनी बात को रखने के नाम पर जो स्वतंत्रता हमारे भारत का संविधान देता है उसका दुरपयोग करना यदि आप सीख गए हैं तो ...

उन्हें पसंद है फटे में टांग डालना

वो जो कल तक साथ थे आज खिलाफ हो गए , जिन्हें राजनीति का ' र ' नही आता वो देश चलाने के तरीके पर राय बरसा रहे हैं। जो भाजपा को देश तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी कह रहे थे वे आज मुसलमानों के उद्धार और उत्थान की बात पर तड़प रहे हैं। अभी तो सिर्फ सबका विश्वास जीतने की बात हुई और अभी से ही सबके साथ विश्वासघात भी हो गया। तकलीफ तब होनी चाहिए जब अपने घर से छीन कर किसी दूसरे को मिल रहा हो , यहां तो सिर्फ उन्हें वो दिया जा रहा है जिसे वो कभी पा ही नही सके और दूसरों को भी नही दिया गया ये कह कर कि ये किसी की अमानत है और इसी डायलॉग के साथ 70 वर्ष तक सिर्फ विश्वास और विश्वासघात का खेल होता रहा , कभी अपने साथ कभी उनके साथ , दोनों के हिस्से की रोटी छोटी होती गई पर कांग्रेस का तराजू कभी बराबर न हो सका। बराबर होता भी तो कैसे ? देश की उन्नित के नाम पर बार बार , हर एक भारतीय के अधिकार से टुकड़े काट काट कर वो अपना पार्टी फण्ड भरते रहे जिससे चुनावों के खर्चे भी जनता की ही जेब से पूरे हो जाएं और जो बचे वो स्विस खातों की शोभा बढ़ाएं। असल में जनता स्वयं ही नही जानती कि उसे शिकायत करनी किस...